Scroll down to see photos of the program
डी.डी. किड्स स्कूल में हमेशा की भांति फाग उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया किया गया जिसमें मुख्य अतिथि व्यख्याता रामा अवतार राठी और मुख्य वक्ता अजीत सिकंदर सीआईडी थे कार्यक्रम में 25 राजकीय सर्विस में नव चयनित माताओं बहनों को सम्मानित किया गया । सभी आगंतुक महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर रस्साकशी,वन मिनट गेम शो व फाग नृत्य में भाग ले कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता महिलाओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ कई उत्सुक प्रतिभागियों ने साथ बिलियर्ड गेम व टेबल टेनिस गेम में भी अपना हाथ जमाया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी ।सुषमा सिहाग ने विद्यालय की उपलब्धियां के बारे में बताते हुए कहा की डी. डी. किड्स केवल शिक्षा में ही मेरिट नहीं दे रहा बल्कि खेलो में भी लगातार मेडल प्राप्त कर रहे हैं प्रधानाचार्य शिवकुमार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
The entire program was shot and edited by