डीडी किड्स में आयोजित हुआ करवाचौथ कार्यक्रम
Karva Chauth program organized in DD Kids School
रावतसर, 2 नवम्बर (स.ह.) :
स्थानीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में माताओं व बहनों द्वारा करवाचौथ का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने विभिन्न गानों पर सुंदर नृत्य किया और अलग- अलग आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया सभी ने अपनी परम्परागत वेशभूषा में सोलह श्रृंगार किए व थाली सज्जा कर प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया। विजेता संजू नरेश अग्रवाल व सोनिया- दिनेश सिंगला को 1001 रुपए व उपविजेता मोनिका मनीष मित्तल व पूनम मुकेश जोशी को 501 रुपए के नोटों की माला व ताज डायरैक्टर सुषमा सिहाग व आगन्तुक माताओं ने अपने हाथों से पहनाया व सभी को करवाचौथ की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए श्रीमती सिहाग ने घोषणा की भविष्य में माताओं बहनों के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बीस हजार तक के ईनाम दिए जाएगे।