डी. डी. किड्स में हुआ करवाचौथ कार्यक्रम
Karva Chauth program held among DD KIDS SCHOOL
रावतसर : अंग्रेजी माध्यम स्कूल में करवाचौथ का कार्यक्रम हुआ। जिसमें महिलाओं ने विभिन्न गानों पर नृत्य किया और अलग- अलग प्रतियोगिताओ में भाग लिया। सभी महिलाओं ने श्रृंगार किये व थाली सज्जा कर प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया। विजेता संजू - नरेश अग्रवाल व सोनिया-सिंगला व उपविजेता मोनिका- मनीष मित्तल व पूनम - मुकेश जोशी की जोड़ी रही। डायरेक्टर सुषमा सिहाग व आगन्तुओं ने इन्हें करवाचौथ की शुभकामनाएं दी।